अपना ऐप क्या है? What is Apna App in Hindi?

आज के टाइम में नौकरी पाना एक कॉम्पिटिशन भरा हो गया है और हर साल कई सारे स्टूडेंट ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग पूरी करके एक अच्छी जॉब की तलाश रहती है.

लेकिन कई स्टूडेंट को सही पता नहीं होता की Online के जरिए Job कैसे ढूंढा जाता है, आज कई सारी Online Job Platform अप्प और वेबसाइट जन्म ले चुकी है.

अगर इनमें से सबसे अच्छे और जल्दी पॉपुलर होने वाली अप्प की बात करे तो, वो है ‘Apna App’. जो की इंडिया में आसानी से ऑनलाइन जॉब ढूढ़ने वाली सबसे टॉप में से एक बन चुकी है.

क्या है Apna App?

Apna app एक ऑनलाइन भारतीय जॉब प्लेटफार्म है, Apna के फाउंडर है निर्मित पारिख है, वो अपना कंपनी के सीईओ भी हैं. उन्होंने साल 2019 में Apna की शुरुआत की थी, और उन्होंने निरमा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया, जिसने कुछ ही महीनों में सबसे कम समय में ऑनलाइन भारतीय जॉब प्लेटफॉर्म में अपना नाम बना लिया है.

Google Playstore पर इस ऐप की रेटिंग 5 में से 4.5 है और इस ऐप को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं. अपना ऐप के अलावा आपको गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप मिल जाएंगे जो अपना ऐप की तरह ही काम करते हैं. लेकिन इस बार अपना ऐप बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

अपना ऐप कैसे काम करता है?

ये एक डिजिटल फ्री ऐप है, जो की लोगो की उनकी स्किल और अनुभवों के आधार पर नौकरी के अवसर प्रदान करते है. एक बार Apna ऐप इंस्टॉल करने के बाद आप अपना Account बना सकते है, जिसकी मदद से Hr को कैंडिडेट ढूंढने में आसानी रहती है.

बस उसमें सिंपल सा प्रोसेस है, इनस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर ऐड करके OTP के थ्रू वेरिफिकेशन कर लेना है. उसके बाद आपको भाषा और आपकी प्रोफाइल के लिए बोला जायेग. एक बार सारी चीजे सही से करने के बाद, होम पर सिटी और स्टेट वाइज जॉब सर्च कर सकते हैं.

इस प्लेटफॉर्म पर आपको 70 से अधिक Categories में 5 मिलियन से अधिक नौकरियां मिलेंगी, इस कंपनी की सर्विस 70 से ज्यादा शहरों में है और Apna app का Mission लोगों को Opportunities से जोड़ना है.

अपना ऐप पर 2 लाख से छोटी और बड़ी कंपनियां उपलब्ध हैं, जो लोगों को पार्ट टाइम, फुल टाइम, वर्क फ्रॉम होम जैसे नौकरी के विकल्प प्रदान करती हैं. इस ऐप की मदद से नौकरी चाहने वाले न सिर्फ कंपनी के एचआर से जुड़ सकते हैं बल्कि घर बैठे व्हाट्सएप चैट या कॉल पर एचआर से बात करके इंटरव्यू भी फिक्स कर सकते हैं.

क्या अपना ऐप फेक है या जेन्युइन?

ये सवाल बहुति इम्पोर्टेंट है जो की अनजान अप्प्स से लोग दूर रहते है. ये अप्प पूरी तरह से जेन्युइन है, अपना ऐप पर स्विगी, अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट, एलआईसी और रिलायंस जियो जैसी बड़ी कंपनियां अपनी भर्ती प्रक्रियाओं के लिए भरोसा करती हैं.

यदि आप इस App को Download करके, प्रोफाइल फील करके, एक बार जॉब सर्च करके पोस्ट का नाम, कंपनी का नाम, डोमेन रिस्पांसिबिलिटी आदि देख सकते है. 

लेकिन इस अप्प पर आपको क्लाइंट के अलावा कंसल्टंसी भी देखने को मिलेंगी, शायद वो आपके चार्ज ले सकते है. बाकी क्लाइंट आपसे जॉब के लिए चार्ज नहीं लेंगा, क्योंकि क्लाइंट के ही HR होता है, जो आपकी प्रोफाइल मैच होती देखेंगे तो डेफिनेटली HR आपको कॉल करके इंटरव्यू के लिए बोलाएगा.

हा, ऐसा भी हो सकता है, कई कमुनिटिटय ऐसी भी हो सकती है जो डेटा चोरी के लिए इतर क्लाइंट के नाम पर प्रोफाइल बना कर, जॉब हायरिंग के नाम पर डेटा चुरा सकते है. 

लेकिन यहाँ गहराई से विचार करने वाली बात है. अगर ऐसा होगा तो आपके जनरल डाटा जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, अड्रेस वगेरे गलत इस्तेमाल कर सकते है, इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.

इतना जानने के बाद भी आपको गभराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि Apna app अपनी तरफ से सेफ है. बट दिमांग आपके पास है थोड़ा कॉमन सेंस लगाना चाहिए.

अपना ऐप न केवल नौकरी चाहने वालों को उनकी नौकरी की तलाश में मदद करता है, बल्कि यह यूजर को अपने Career goals को प्राप्त करने के लिए Resume पोस्ट करने अनुमति देता है. इसके अलावा, अपना को एंड्रॉइड डिवाइस पर Free में डाउनलोड किया जा सकता है.

हमे आशा है की यह लेख आपको बहुति मददगार रहा होगा, जिनको जॉब की तलाश है उन लोगो के लिए Apna app एंड्राइड में डाउनलोड कर लेना चाहिए, क्योंकि यह एक अच्छी अप्प है, इस ऐप के जरिए कई लोगों को नौकरी मिली है.

Add Comment