ऑनलाइन पढ़ाई के फायदे और नुकसान के बारे में क्या जानते है?

हमारे India में साल 2015 के बाद Online education ग्रोथ ऑफ़ आउट पॉइंट माना जाता है, आज की बात करे तो ढेर सारे वेबसाइट, क्लासिस, स्कूल और यूनिवर्सिटी Online स्टूडेंट को शिक्षण दे रही है.

आप आज ऐसा मान सकते है की 50% India में Online education चल रहा है, इंडिया के लिए सीमित नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में डिजिटल एजुकेशन फैल चूका, साथ ही साथ अभी भी ऑनलाइन कोर्स एनरोलमेंट और फ्लिप क्लासरूम और हाइब्रिड प्रोग्राम्स तेजी से लोकप्रिय और मार्केट में नए-नए कोर्स लांच हो रहे है.

ज्यादातर Online digital education में पुश मिलने के पीछे कारण रहा है, कोविंद 19. जिसके कारण दुनियाभर में लगे लॉकडाउन के चलते सभी School और College भी बंद कर दिए गए थे.

जिसे चलते Students अपनी सही समय पर पढ़ाई नहीं कर पाए और इस समस्या को हल करने के लिए एजुकेशन मिनिस्टरने Digital माध्यम से बच्चों को शिक्षा देना का निर्णय लिया.

ऑनलाइन पढ़ाई ke fayde aur nuksan

लेकिन, क्या आपने सोचा है Online study सही है? सभी समय वीडियो के Through लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल पर ऑनलाइन पढ़ाई (Online Studies) करते रहते है तो फायदे और नुकसान के बारे में पता होना चाहिए.

आज ये लेख पर मैं, ऑनलाइन एजुकेशन के फायदे और नुकसान दोनों बताऊंगा, कुछ के मन में Online digital education benefits मानते है तो फ्रंट ऑफ़ अथर स्टूडेंट को भी गैरफायदा हो सकता है. किसी न किसी बात के पीछे नेगेटिव इफ़ेक्ट देखने को मिलता है.

यदि आपको घर बेठ कर पढाई करनी पसंद है तो एक बार ऑनलाइन पढ़ाई के नुकसान भी जानना जरुरी है जिसे नुकशान को थोड़ा बहुत कम कर सकते है.

मुझे नहीं लगता की पूरा कम होगा, क्योंकि Online teaching और Homework करने बजाय सबसे ज्यादा फ्री Time में Online उधर-इधर कुश न कुछ देखना, गेम खेलना और कुछ न कुछ पढ़ने के पीछे समय खर्च करते रहते है, ऐसे में ऑनलाइन की एडिक्शन लग जाती है. इसके अलवा और भी नुकसान के साथ पहले नीचे बेनिफिट, फिर डिजिटल एजुकेशन के नुकसान के बारे में पढ़े.

ऑनलाइन पढ़ाई के फायदे (Benefits of Studying Online in Hindi)

1. टीचर स्टूडेंट को ऑनलाइन के जरिये Student के साथ कम्युनिकेट करना सबसे इफेक्टिव तरीका ये है की ऑनलाइन सिखने में Video, PDF, Podcast जैसे कई टूल्स जो शिक्षक उपयोग अपने लेशन प्लान्स के हिस्से के रूप में एवरी डे करने से शिक्षक अधिक कुशल बनने में सक्षम रहते है.

2. गांव या सिटी में कई जगह स्कूल और कॉलेज बहुत Long distance के बजाय घर पर शांत माहोल में आसानी से Online learning कर सकते है और पैसे की भी बचत कर सकते है.

3. एक बार Teacher को लाइव लेशन पढ़ाने के बाद दुबारा रिपीट करने की जरूरत नहीं. क्योंकि, Online lectures को रिकॉर्ड किया जा सकता है, स्टोर किया जा सकता है और भविष्य के रेफरेन्स के लिए साझा किया जा सकता है. इसतरह की ऑनलाइन टेकनीक से जब स्टूडेंट अपने फ्री समय में लॉगिन करके कभी भी Content तक पहुंच सकते है.

4. चूंकि ऑनलाइन कक्षाएं घर या पसंद के जगह से ली जा सकती हैं. इसलिए स्टूडेंट के लेशन छूटने की संभावना कम होती है. यदि कोई भी वजह से ऑनलाइन क्लास देने में एबल नहीं है तो बाद में ऑनलाइन रिकॉर्डिंग लाइव लेक्चर को देख सकते है.

5. सभी स्टूडेंट सिखने की जर्नी और स्टाइल अलग होती है जैसे की कुछ स्टूडेंट Video से सीखने वाले होते हैं, जबकि कुछ स्टूडेंट ऑडियो के माध्यम से सीखना पसंद करते हैं. इसी तरह, कुछ छात्र कक्षा में फलते-फूलते हैं, और अन्य एकल शिक्षार्थी होते हैं जो Group की बजाय अकेल में पढ़ना पसंद है.

6. ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बच्चों को Notebook, Laptop और Tablet की जरूरत रहती है. क्योंकि, बच्चों को व्हाट्सएप और जीमेल के माध्यम से सोशल अप्प पर होमवर्क दिया जाता है, जिन स्टूडेंट को गॅडजेट्स और ऑनलाइन के बारे में नॉलेज नहीं है वो इस बारे में अचीव करने की कोशिस करेंगे जिसे स्टूडेंट के Cognitive skills के लिए Benefit हो सकता है.

7. स्कूल में सभी स्टूडेंट्स के साथ टीचर के साथ सवाल करना शर्मजनक और सवाल करने में डरते है, ऑफलाइन की बजाय Online Classes पर इन स्टूडेंट्स खुलकर सवाल कर सकते है, साथ ही साथ स्टूडेंट और टीचर के बिच रिश्ते में सुधार हो सकता है.

8. Online education से स्टूडेंट अपने आप खुद तय करना सीखते है कि उन्हें किन Subject की पढ़ाई करनी है और कब तक करनी है. जिसे क्या होगा की स्टूडेंट को ये आदत एजुकेशन लेवल पर रुचि बनाई रखती है.

9. ऑनलाइन सीखने से न केवल आपको अपने Education goal को प्राप्त करने में मदद मिलेगी. बल्कि आपको नए स्किल हासिल करने में भी मदद मिलेगी जो एक नया Career शुरू करते समय फायदेमंद होगा. 

10. कई बार बच्चे बीमार रहता है या किसी अन्य कारण से बच्चा उस दिन के लिए Class में अटेंड नहीं कर सकता तभी उनकी क्लास मिस नहीं होती. क्योंकि, ऑनलाइन क्लास देने वाले School college student को सेशन रिकॉर्ड करते हैं और बच्चों को भेजते हैं.

11. फिनांशल सिचुएशन अच्छी न होने से नौकरी करना मजबूर रहेना पड़ता है. इसलिए, यदि आप अपनी डिग्री कम्प्लीट करते हुए वर्तमान में नौकरी पर काम करना जारी रखना चाहते हैं, तो ऑनलाइन Education उनके लिए अच्छा साबित हो सकता है और आपके स्कूल और काम के बीच चयन करने की ज़रूरत नहीं है. सबसे बड़ा फायदा यह साबित होता है कि डिजिटल लर्निंग आपको दोनों काम करने में मदद करती है.

12. स्कूल या कॉलेज जाने में बहुत समय और एनर्जी खर्ज होती है इसके बजाय ऑनलाइन डिजिटल एजुकेशन (Online digital education) इन दोनों चीजों को बचाता है और आपको Study के लिए ज्यादा समय देता है साथ में आपको कुशल भी बनाता है.

ऑनलाइन पढ़ाई के नुकसान (Disadvantages of Online Studies in Hindi)

1. ऑनलाइन के जरिये लम्बे समय तक वीडियो के थ्रू पढाई करना आंखों की रोशनी, सिरदर्द और तनाव की समस्या हो सकती है.

2. ऑनलाइन स्टडी से ख़राब एर्गोनॉमिक्स है जिसका रिजल्ट पीठ दर्द और फाइब्रोमायल्जिया दर्द के संबंध में बहुत सारी समस्याएं खड़ी कर सकता है.

3. घर के बाहर के वातावरण स्टूडेंट विकास के लिए सामाजिक रिसिप्रोसिटी भी बहुत जरूरी है. लेकिन, ऑनलाइन एजुकेशन बच्चे को घर के बहार जाने का मौका नहीं मिलता और घर पर ही रह कर चिड़चिड़ापन जैसे मानसिक बीमारी पैदा हो सकती है.

4. Online study करते वक्त बच्चे के मन इधर-उधर भटक सकता है और सीखते समय, बच्चे का सोशल मीडिया या अन्य साइटों पर आसानी से ध्यान भटकने की संभावना अधिक होती है

5. कुछ वर्षों में Internet की पहुंच बहुति तेजी बढ़ी है और हमारे कई काम आसान हो गए है. लेकिन, स्टूडेंट या शिक्षकों के लिए लगातार इंटरनेट कनेक्शन के बिना, बच्चे के लिए सीखने में कॉन्टिनुइटी की कमी हो सकती है इसलिए ये टीचिंग प्रक्रिया के लिए हार्मफूल है.

6. ऐसे इलाके हो सकते है जहा पर सही से Internet speed न मिलने से नेट में रूकावट आती है, सही से लेशन डाउनलोड नहीं हो पाता और क्वालिटी भी ख़राब मिलती है जिससे बच्चों को पढ़ने और समझने में दिक्कत हो सकती है. कई बार School या College से सर्वर डाउन होने की वजह से पढाई में डिले, इस तरह की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ सकती है.

7. हम शुरू से ही Offline class पढ़ते आ रहे है. इसलिए, Online हमारे दिमाग में सेट नहीं होता है क्योंकि क्लास में फिजिकल स्टडी का एक अलग अनुभव होता है जिसके कारण ऑनलाइन क्लास हमारे दिमागी असरो में से एक याद कम रह सकता है.

8. ऑनलाइन शिक्षा आपको शुरुआत में जैसे की लैपटॉप, डेटा प्लान्स वगैरे पर खर्च करने पड़ते है. लेकिन पुअर फैमेली से बिलोंग स्टूडेंट के लिए ये Online system और School/College दोनों का खर्चा बढ़ सकता है.

9. Computer एक ह्यूमन नहीं बल्कि उनके द्वारा बनाये गए एक सिस्टम है ये अपने अवस्य्वों के इसारे पर काम करता है. इसलिए, चालू ऑनलाइन क्लास पर कभी भी Software या Hardware problem आने से सिस्टम रीस्टार्ट या बंध हो जाने से Online learning को ठप कर सकता है. इसी तरह, यदि कोई Student computer technology से जानकार नहीं है, तो उसका सीखने का अनुभव उनसटिस्फैक्टर हो सकता है.

एक पेपर पर दो साइड लिख सकते है उसी तरह ऑनलाइन पढ़ाई के फायदे के साथ कुछ E learning के नुकशान भी जुड़ा हुवा है. 

इस लेख के माध्यम से आप ऑनलाइन अध्ययन के फायदे और नुकसान अच्छी तरह जान चुके है और पढाई के साथ होने वाली नुकसानी से हर माता-पिता को Online classes के साइड इफ़ेक्ट से बचने के लिए अपने बच्चों पर जरूर नजर रखनी चाहिए.

लेकिन Online education आने के बाद कई Benefits हुवा है जो की इनकी शायद ऐ टू जेड लिस्ट्स बनाना इंपॉसिबल है.

बहुति अच्छा पॉजिटिव असर उन पर पड़ा है जिन लोग बेरोजगार थे उन लोग शार्ट-टर्म और मीडियम टर्म के ऑनलाइन डिस्टन कोर्स करके अपनी Job प्राप्त करने में सफल रहे है इस तरह का संकेत एक बेरोजगारी को दूर करने पर है.

इसलिए आप मानते है की E-learning या Digital education एक बड़ा नुकसान है तो आप खुद अपनी रोजिंदा एक्टिविटी नापने से पाएंगे की ऑनलाइन टीचिंग के साथ-साथ जैसी की मनी ऑनलाइन ट्रांफर, ऑनलाइन कोई प्रूप उपडेट करने में, ट्रैवेलिंग टिकिट बुक करने में, ऑनलाइन शॉपिंग करने में, इंटरनेट से नई माहिती प्राप्त करने में वगेरे चीजे पर पॉजिटिव असर देखी जाती है.

और जिन लोग ऑनलाइन पढ़ाई करते समय कौन-कौन सी समस्याएं आती है इस बारे में जानना चाहते थे उनके लिए भी ये लेख बहुती मददगार रहा होगा.

मुझे आशा है की ये लेख आपको नॉलेजेबल साबित हुवा होगा, अगर सच में ऐसा हुवा है तो इस लेख को सोशल नेटवर्क पर शेयर जरूर करे.

यदि अनजाने में लिखने में कोई भूल हुई हो तो प्लीज फॉरगिव मी, अगर आप और भी ऑनलाइन लर्निंग के एडवांटेज और डिसएडवांटेज जानते है तो हमे कमेंट या ईमेल के माध्यम से बताये. वो हम इस लेख में शामिल करके लोगो के साथ पहुँचाने में आसानी होगी और लोग ऑनलाइन पढाई के फायदे और नुकसान के बारे में और अधिक विस्तार से जान सके.

One Response

  1. Ashfak May 7, 2022

Add Comment