आजकल आपको समय की कमी (Lack of Time) क्यों महसूस होती है?

क्या आपने सोचा है की आजकल हमें समय की इतनी कमी (Samay Kee Kamee) क्यों महसूस होती है? यदि आप एक Students है या आप एक Business सफल बनना चाहते है या तो आप अपने जीवन में Goal achieve करना चाहते है तो मैंने अभी जो सवाल किया उस बारे में एक बार गौर से सोचना जरूर चाहिए.

आज इस विषय पर, मैं लेख के माध्यम से शेयर करूँगा, ताकि आप समय की कमी को समझ सके और किस वजह से टाइम की कमी आती है इस पर चर्चा करूँगा.

आजकल आपको समय की कमी क्यों महसूस होती है? (Why do you feel short of time these days in Hindi)

मैं पहले अपने पूर्वजों से शुरुआत करूंगा, क्या आपने कभी सोचा है की कभी उन लोगो को Time management की जरूर ही नहीं हुई. ऐसा क्यूँ! एक बार इस बारे में सोचना जरुरी है.

सभी लोग जानते है की पिछले पेढ़ी को और आज हम सभी लोग को एक दिन में 24 घंटे का समय ही मिलता है. लेकिन 19वीं सदी की शुरुआत से ही धीरे-धीरे करके हमारे जीवन में समय (Time) की कमी आने लगी है.

इस सदी से पहले कोई ऐसी Advanced technology नहीं थी जो आज हम यूज़ करते है. उस समय इतना भाग-दौड़ वाला जीवन नहीं था और नहीं किसी को रात भर जागकर काम करने की जरूरत थी. उस समय इंसान की जिंदगी घड़ी की हिसाब से नहीं चलती थी.

दरअसल, Industrial युंग के बाद फैक्टरी, ऑफिस और नौकरी का जो समय शुरू हुवा, उसके बाद ह्यूमन को घडी का गुलाम बनाकर रख दिया.

पहले की बात करे तो Life एक सिंपल थी और अब जटिल हो चुकी है, आगे भी और काम्प्लेक्स होती जा रही है. यही एक मुख्य कारण है जो हमें समय की कमी महसूस (Lack of time) होती है.

पहले की लाइफ की रफ़्तार धीमी थी, लेकिन अब तेज हो चुकी है, अब तो हमारे Life में कई टेक्नोलॉजी आ चुकी है जैसे की इंटरनेट, मोबाइल, टीवी, कारें, हवाई जहाज आदि जो इन न्यू चीजों ने हमारे लाइफ की गति बढ़ा दी है.

इतना जानने के बाद आपको यह कह सकते है की नए Technology ने ही हमारे जीवन में समय की कमी का सबसे बड़ा कारण है. 

यदि आप इसे प्रूफ करना चाहते है तो सीधा समाधान यह है की, यदि आप किसी भी तरह नए टेक्नोलॉजी को थोडा बहुत दूर हो कर देखे. मेरा पूरा ये मतलब नहीं है की प्रोपर पुराने ज़माने को फॉलो कर लो. मैं सिर्फ मोबाइल, इंटरनेट, चैटिंग आदि पर कम समय देने की बात कर रहा हूँ.

या तो दूसरे शब्दों में कहे तो समय की कमी का मुख्य कारण यह है कि आजकल हम वो काम करते हैं, जिनकी हमारे जीवन में कोई भूमिका नहीं है. 

मैं आपको गारंटी देता हूं आप सिर्फ 15 दिन Social media, गलत शौक, दूसरे के बारे में सोचने से दूर रहे और इंट्रोवर्ट रहने की कोशिस करे, इन चार चीजों फ़ो फॉलो करने से आपके पास समय की कमी नहीं रहेगी, और भी कई सारे बेनिफिट हो सकता है.

मेरा कहने का मतलब ये भी नहीं कि आपको कभी भी सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करना चाहिए, बल्कि सोशल मीडिया को केवल अपने बिसनेस या सेवा को बढ़ावा देने के लिए करें, फालतू लोगों से चैटिंग करना, घंटों सोशल मीडिया पर फालतू पोस्ट देखना बहुत गलत है.

आज लोग समय से ज्यादा पैसो को महत्व देते है, लेकिन पैसो के ज्यादा समय महत्वपूर्ण है. यह समय ही है, जो हमें धन, समृद्धि और सुख देता है, जब आप समय को मैनेजमेंट करना सिख गए तो लाइफ में जितने प्रॉब्लम है वो आपो-आपो फिक्स हो जायेगा.

अपने दोस्तों के साथ खाने, खेलने या अन्य आलसी गतिविधियों के लिए ही समय का उपयोग न करे. इनके पीछे खर्च के बजाय, अपने गोल अचीव करने के पीछे विचार करे, अपना Schedule बना कर इनके पीछे काम करने की कोशिस करे.

इस प्रकार वे दिन और महीनों बिताते हैं तो सभी काम समय से पहले पूरा होगा, लेकिन इससे पहले आपको अपने विचार को बदलने की जरूर है और Introvert रहने की जरूरत है. इससे आपको दो बड़े फायदा होगा एक तो तनाव से मुक्त होंगे और दूसरा काम करने की अबेलिटी बढ़ेंगी.

मैं आशा करता हूँ की ये मेरा छोटा सा लेख आपको जरूर पसंद आया होगा, ये सभी लोगो के लिए उपयोगी हो सकता है लेकिन इससे पहले आपको अपने गतिविधि सायकल को स्लो करके देखना है की मैं अपना समय कहा पर ख़र्च कर रहा हूँ.

Add Comment