Computer Graphics Card खरीदते समय किन बातों पर विचार करना चाहिए

ग्राफ़िक्स कार्ड आज सभी Computer यूजर के लिए खास बन गए है, जब भी कोई कंप्यूटर शॉप या ऑनलाइन एक कंप्यूटर या लैपटॉप देखते है तो पहले Graphics card के बारे में जानेगे, की इसमें ग्राफ़िक कार्ड है, कितने जीबी का है.

अगर आप एक ऑफिस वर्किंग प्रोफेशनल के लिए डेस्कटॉप कंप्यूटर यूज़ कर रहे है तो ग्राफ़िक कार्ड की कोई जरूर नहीं है. 

यदि अपने PC पर Game खेलने, डिज़ाइन वर्क या वीडियो एडिटिंग करने की प्लान बनाने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए एक कंप्यूटर ग्राफिक कार्ड जरुरी है.

क्या आप अपने Computer के लिए अच्छा Graphics card लेना चाहते है और आपको पता नहीं की Gaming desktop graphics card के लिए ग्राफ़िक्स कार्ड खरीदें वक्त किन चीजें पर ध्यान रखना चाहिए, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये.

यह लेख आपको डेस्कटॉप पीसी के लिए ग्राफ़िक्स कार्ड खरीदते वक्त क्या ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में गाइडलाइन दिया हुवा है.

Computer Graphics Card खरीदते समय आपको इन बातों पर विचार करना चाहिए,

1. बजट और आवश्यकताएं

ये सबसे जरुरी पॉइंट है, नीचे कुछ सवाल दिए है जो एक बार आपको इस बारे में सोचना चाहिए,

  • आप ग्राफ़िक्स कार्ड पर कितना खर्च करने को तैयार हैं? 
  • आप किस प्रकार के गेम खेलते हैं? 
  • आप अपने हार्डवेयर को कितनी बार अपग्रेड करते हैं?

ये प्रश्न आपको अपने विकल्पों को सीमित करने और ज्यादा खर्च करने या कम पर्फोमन्स करने से बचने में मदद करेंगे. 

बाजार में आप देखेंगे की कीमत जितनी अधिक होगी, Graphics card का परफॉर्मेंस उतना ही बेहतर होगा, लेकिन आपको इसे अपने अन्य कम्पोनेंट और Monitor के साथ बॅलन्स करने की भी जरूरत होगी.

अगर आपको बहुति ज्यादा ग्राफ़िक कार्ड की जरूर नहीं यानि की Video editing, Design और Gaming वगेरे के यूज़ नहीं है तो आपको बहुति हाई तक नहीं जाना चाहिए.

ऐमज़ॉन जैसे साइट पर डेस्कटॉप ग्राफ़िक कार्ड के बारे में देखे तो ग्राफ़िक्स कार्ड की कीमतें ₹5,000 से लेकर ₹1,00,000 तक हो सकती हैं.

अपनी ज़रूरतों के अनुसार बजट तय करें, यदि आप केवल नॉर्मल गेम खेलना चाहते हैं, तो आपको महंगे ग्राफ़िक्स कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी.

2. जीपीयू और वीआरएएम

ग्राफ़िक्स कार्ड का सबसे महत्वपूर्ण भाग GPU या तो उसे ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट भी कहा जाता है, ये वो यूनिट है जो की गेम में हाई विजुअल फंक्शन को संभालती है.

आपको ऐसे जीपीयू देखना चाहिए जिसमें हाई क्लॉक स्पीड, बड़ी संख्या में कोर हों और न्यू तकनीकों और Standards का सपोर्ट हो, उदाहरण के लिए, डायरेक्टएक्स 12, वल्कन और रे ट्रेसिंग कुछ ऐसी फीचर हैं जो गेम के परफॉर्मेंस को बढ़ा सकती हैं.

दूसरी चीज आपको ये भी देखनी है वीआरएएम रेम यानि की वीडियो रेम भी कहा जाता है, वीआरएएम का साइज और गति ग्राफिक्स के रिज़ॉल्यूशन, गुणवत्ता को प्रभावित करती है.

आपको ऐसे वीआरएएम की तलाश करनी चाहिए जिसमें आपके द्वारा खेले जाने वाले गेम या हाई वीडियो एडटिंग को संभालने के लिए क्षमता और बैंडविड्थ हो.

उदाहरण के लिए, यदि आप 1080p पर गेम खेलते हैं, तो आपको कम से कम 4 जीबी वीआरएएम की जरूरत रहेंगी है, लेकिन यदि आप 4K पर खेलते हैं, तो आपको 8 जीबी या उससे ज्यादा रेम  की जरूरत हो सकती है.

और क्लॉक स्पीड और कोर की संख्या भी देख लेना चाहिए, Processor की क्लॉक स्पीड जितनी अधिक होगी, वह उतनी ही तेजी से काम करेगा और Processor में जितने अधिक कोर होंगे, वह उतने ही अधिक कार्य एक साथ कर सकेगा.

दूसरा चीज ये है की ग्राफिक्स कार्ड में GDDR6, GDDR5X, GDDR5, DDR5, DDR4, DDR3, DDR2, DDR1 आदि प्रकार की मेमोरी होती है, इसलिए वो भी चेक कर लेना चाहि.

3. ब्रांड

NVIDIA और AMD दो प्रमुख ग्राफ़िक्स कार्ड निर्माता हैं, दोनों ही कंपनियां डिफरेंट प्रकार के ग्राफ़िक्स कार्ड प्रदान करती हैं, लेकिन इसमें थोड़ा बहुत अंतर है, बाकी दोनों की परफॉर्मन्स की बात करे तो समान है.

आपको यह भी ध्यान रखना है की Graphics card की कीमतें बार-बार बदलती रहती हैं, ग्राफिक्स कार्ड के परफॉर्मेंस के कई अलग-अलग स्तर होते हैं.

4. कम्पेटिबिलिटी

अगर आप Graphic upgrade करना चाहते है तो आपके मदरबोर्ड के पीसीआई स्लॉट में फिट बेठेगा की नहीं, मदरबोर्ड कितने ग्राफ़िक कार्ड मैक्सिमम रेम तक सपोर्ट करेगा और आपके पावर सप्लाई के वॉट भी देखना पड़ेगा, ये सारी चीजे देखी जाती है अगर अपग्रेड करना है तो.

यदि आपको एक नई पीसी बिल्ड करनी है तो आप एक अच्छे हाई पावर फुल ग्राफ़िक कार्ड पर विचारने का ऑप्शन रहेगा, यदि आपने Motherboard वगेरे चुन लिया है तो ऊपर मैंने जो बताया वो चीजें ध्यान में रखते आगे बढ़ना चाहिए.

इसमें से सबसे पहले PSU के वाट चेक करना मत भूलना चाहिए, ग्राफ़िक्स कार्ड को Power Supply (PSU) से पर्याप्त बिजली की जरूरत रहती है. आपको सुनिश्चित करना ही होगा कि आपके पास अपने ग्राफ़िक्स कार्ड को चलाने के लिए पर्याप्त वाट क्षमता वाला PSU होना चाहिए.

5. पोर्ट

Computer graphics card में डिफरेंट प्रकार के पोर्ट होते हैं, जैसे कि HDMI, VGA और DVI, इसलिए आपके पास अपने मॉनिटर और अन्य उपकरणों को कनेक्ट करने के लिए Port हैं की नहीं वो चेक कर लेना चाहिए.

इस पर ज्यादा ध्यान न ही दें तो बेहतर होगा, क्योंकि जनरली सभी प्रकार के ग्राफ़िक्स कार्ड में HDMI, VGA और DVIपोर्ट होती ही है, फिर भी हम पीसी के लिए ग्राफिक्स कार्ड खरीदने (Graphics card buy) के लिए जाते है तो हमारा फर्ज है ग्राफिक्स कार्ड के पोर्ट के बारे में चेक करना.

6. वारंटी

ग्राफिक्स कार्ड में वारंटी चेक करना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वारंटी आपको यह सुनिश्चित करती है कि यदि आपके ग्राफिक्स कार्ड में कोई समस्या होती है, तो आपको फ्री में रिपेयर या रिप्लेस प्राप्त होगा.

और ये भी ध्यान दे की मैन्युफैक्चरर कितने साल की वारंटी दे रहे है, आमतौर पर 3 साल की तो होती ही है और वारंटी के अवधि आमतौर पर खरीद की तारीख से शुरू होती है.

7. कूलिंग

सबसे पहले, आपको यह जानना होगा कि आपको किस प्रकार का ग्राफिक्स चाहिए है, क्योकि ऐसे कई प्रकार के ग्राफिक्स कार्डों उपलब्ध है, जैसे कीएयर कूलिंग, लिक्विड कूलिंग और हाइब्रिड कूलिंग.

ग्राफ़िक्स कार्ड गेमिंग के दौरान बहुत ज्यादा गर्मी पैदा करते हैं, जिस वजह से ग्राफ़िक कार्ड को Cooling की जरूरत रहती है. मेरा सुझाव है की अच्छे कूलिंग सिस्टम वाले ग्राफ़िक्स कार्ड चुनें.

यदि आपके पास बजेट है और गेमिंग के लिए Computer build कर रहे है तो Liquid cooling system वाले Computer graphic card लेना चाहिए, अगर नार्मल में एयर कूलिंग पर विचार करते है तो भी बढ़िया रहेगा.

लिक्विड कूलिंग सिस्टम आमतौर पर एयर कूलिंग सिस्टम की तुलना में बेहतर प्रदर्शन प्रदान करते हैं, यदि आप शांत पीसी चाहते हैं, तो आपको लिक्विड कूलिंग पर विचार करना बेहतर है.

गेमिंग के लिए ग्राफिक्स कार्ड चुनना कोई आसान काम नहीं है, अगर आप इन गाइडलाइन का पालन करते हैं और कुछ शोध करते हैं तो यह आपके गेमिंग पीसी के लिए बेस्ट ग्राफ़िक्स कार्ड चुन पाएंगे.

ये भी ध्यान रखना जरुरी है कि Latest graphics card बहुत महंगे हो सकते हैं, यदि आप बजट पर हैं, तो आप पिछले साल लांच के ग्राफ़िक्स कार्ड पर विचार कर सकते हैं, जो अभी भी बहुत अच्छा Performance प्रदान करते हैं.

और यह भी ध्यान रखें कि ग्राफिक्स कार्ड की कीमत समय के साथ बदल सकती हैं, यहां 2024 में खरीदने के लिए कुछ बेहतरीन ग्राफिक्स कार्ड के नाम,

  • Nvidia GeForce RTX 3080
  • Nvidia GeForce RTX 3070
  • AMD Radeon RX 6800 XT
  • AMD Radeon RX 6800
  • Nvidia GeForce RTX 3060 Ti
  • Nvidia GeForce RTX 3060

ऊपर बताये ग्राफ़िक कार्ड की सूचि दी इसका मतलब ये नहीं की, यही बेस्ट है शायद आपके पुराने सिस्टम है या डेस्कटॉप केस छोटा है तो शायद ये ग्राफ़िक आपके लिए फिट न भी हो सकता है.

इसलिए अपनी आवश्यकताओं, बजट, सिस्टम कंपेबिलिटी, वारंटी आदि के आधार पर ग्राफिक कार्ड खरीदें.

एक बार जब आप इन चीजों पर विचार कर लेते हैं, तो आप अपनी Requirements के लिए सही Graphics card पर शोध करना शुरू कर सकते हैं, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह Reviews और Comparisons पढ़ें, एक बार जब आप कुछ कार्ड चुन लेते हैं, तो आप कीमतों की तुलना कर सकते हैं.

Add Comment