IFSC Code Full Form in Hindi | कैसे पता करे एक्सिस बैंक आईएफएससी कोड

जब आप किसी अन्य बैंक में पैसे ट्रांसफर करते हैं, तो आप IFSC code के लिए पात्र हैं. ये कोड के लिए पूछें ताकि हमें खाता संख्या के साथ-साथ IFSC कोड भी पता हो, तभी आपका पैसा दूसरे खाते में स्थानांतरित किया जाएगा.

सबसे बड़ी बात इंटरनेर में वृद्धि होने से हमें Bank की चक्कर काटने या एक अकाउंट से दूसरे खाते में पैसे भेजने के लिए लंबी लाइन में खड़ा रहेना पड़ता था. वो आज अपने Mobile के जरिये कुछ ही मिनट में भेज सकते हो.

बैंक में लंबी लाइन और कर्मचारियों पर ज्यादा थकान की वजह से इंडियन रिजर्व बैंक ने ऑनलाइन मनी ट्रांफर के लिए NEFT, RTGS, ECS, IMPS वगेरे सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन प्रणाली को लॉन्च किया, जिसे कस्टमर सेफ ट्रांजेक्शन कर सकते है और ट्रांसजेक्शन वक्त कोई खतरा न हो.

लेकिन, क्या है ये आईएफएससी कोड (IFSC Code)

आप ट्रांजेक्शन तब कर पाएंगे जब आपके पास Bank IFSC code हो. आपको नहीं पता की आईएफएससी कोड क्या होता है तो बता दू. IFSC Full Form, Indian Financial System Code ऐसा होता है. ये हर बैंक ब्रांच का यूनिक कोड होता है और आई.एफ.एस.सी कोड 11 वर्णो से बना होता है.

आई एफ एस सी कोड RBI द्वारा उन बैंकों और उनकी शाखाओं की पहचान करने के लिए सौंपा गया है जो NEFT, RTGS और IMPS की सुविधा प्रदान करते हैं. यह RBI को बिना किसी परेशानी और ब्लंडर के बैंकिंग लेनदेन की निगरानी करने की अनुमति देता है.

RBI IFSC Code के माध्यम से सभी Online फिनान्सिअल लेनदेन या तो NEFT, RTGS और IMPS की देखरेख और रखरखाव रखता है और आईएफएससी कोड का मुख्य उद्देश्य Internet banking को सुरक्षित और परेशानी से मुक्त बनाना है.

जब भी आप ऑनलाइन बैंक के थ्रू पैसे ट्रांसफर करते हो तो एक आई.एफ.एस.सी कोड दर्ज करना पड़ता है. ये जान कर आपके मनमें ये सवाल उत्पन्न हो रहे होंगे की हम Bank IFSC code कैसे पता करे तो आप तीन तरीके से पता कर सकते है.

आईएफएससी कोड कैसे पता करें?

पहेला, किसी भी बैंक का IFSC code find करना बहुत आसान है. अगर आप बैंक का नाम और पता जानते हैं, तो आप Google पर खोज कर आसानी से आईएफएससी कोड पा सकते हैं.

हा, ये जरूर ध्यान रखे की सभी बैंक और ब्रांच का कोड भी अलग-अलग होता है और ऑनलाइन पर कई सारी वेबसाइट है जो Bank के सभी Branch के कोड पता करने में मदद करती है.

दूसरा, बैंक IFSC code प्राप्त करने के लिए बैंक खाते के एंट्री बुक्स के पहले पेज जिसमें आपके नाम, पता, मोबाइल वगेरे Info है इन सभी इन्फो के निचे IFSC कोड और इसके अलावा और भी कोड लिखा हुवा होगा.

अगर इसमें नहीं तो अपनी बैंक चेक बुक में जहां आपकी इन्फो प्रेजेंट है वही पेज या तो चेक के ऊपर जहाँ डेट लिखी जाती है उनके पहले Check कर सकते है.

तीसरा, अपनी बैंक ब्रांच पर चक्कर लगा कर बैंक कर्मचारियों को पूछ सकते है.

आईएफएससी कोड कितने अंक का होता है?

Indian financial system code के रूप में संक्षिप्त, IFSC एक 11-अंकीय अल्फ़ान्यूमेरिक कोड है, जिसका उपयोग विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक फाइनेंशियल लेनदेन जैसे कि NEFT या RTGS में भाग लेने वाली बैंक शाखाओं की पहचान करने के लिए किया जाता है. 

ये कोड 11 Characters से बना हुआ होता है, इस कोड में, शुरुआती 4 अक्षर होता हैं वो बैंक के नाम, पाँचवाँ शब्द हमेशा 0 होता है और अंतिम 6 अंक शाखा कोड का प्रतिनिधित्व करता हैं.

ऑनलाइन के थ्रू एक्सिस बैंक आईएफएससी कोड कैसे निकाले?

मैंने आपको ऊपर भी कह चूका हूँ की Online पर आल बैंक के लिए आईएफएससी कोड कई सारी बंडल की तरह वेबसाइट सर्च इंजन पर रैंक कर रही है. इनमें से हो सकता है कोई फ्रॉड वेबसाइट आपके हाथ में लग जाय तो गलत आई.एफ.एस.सी कोड खोज कर दे सकता है.

अगर अगल कोड Online money transfer करने में डाला जाये तो नहीं होगा पैसे ट्रांसफर. इसलिए, आपको यहां डरने की भी जरूरत नहीं है.

मैं आपको जेन्युइन वेबसाइट के साथ उदाहरण के रूप में Axis bank IFSC code कैसे खोजे वो स्टेप बाय स्टेप बताऊँगा. लेकिन, ये स्टेप्स से बल्कि एक ही नहीं All Bank IFSC code खोज सकते है.

Step 1. सबसे पहले ifscswiftcodes.com नाम की साइट पर जाना है.

Step 2. जब आप ऊपर दी गई वेबसाइट पर विजिट करते है तो हैडर पर IFSC code, SWIFT code, Micra code और ज़िप एंड पिन कोड खोजने में मदद करेंगा. लेकिन, हमें आवश्यकता है IFSC code की, इसलिए हेडर पर लिखे ‘IFSC code‘ पर क्लिक करे.

Axis bank IFSC Code through web

Step 3. इन पर क्लिक करने के बाद में अगले स्क्रीन में अपनी बैंक नाम, स्टेट, ड्रिस्टिक और ब्रांच नाम दर्ज करने को कहा जायेगा, जिसमे अपने बैंक हिसाब से विकल्प चुनकर बिना कन्फर्म किये निचे ऑटोमैटिक दिखाई देगा.

आईएफएससी कोड के अलावा और भी कोड शो होगा जो हमे ऊपर बात की साथ में बैंक पता, कस्टरमर केयर नंबर, पिन कोड आदि वगेरे शो होगा.

इसी तरह अपने बैंक का SWIFT और Micra code भी ऑनलाइन सर्च कर सकते है और इसके अलावा भी इस साइट पर IFSC, MICR, BSR और ZIP & Pin code भी find कर सकते है.

ऑनलाइन ढेर सारे साइट्स है जो आई.एफ.एस.सी कोड ढूढ़ने में मदद करता है. But, इनमें से ये वेबसाइट बहुत लोकप्रिय है और कोड ढूंढना भी आसान है.

अगर ये साइट के आलावा और साइट पर अनुभव लेना चाहते है तो इन तीन वेबसाइट पर policybazaar.comifsccodebank.comrbi.org.in जा कर अपना IFSC code find करके और भी बेहतर अनुभव बना सकते है.

आप मुझे बता सकते हैं कि यह लेख आपके लिए कितना मजेदार रहा है और आपके मन में कोई सवाल है तो हमे कमेंट सेक्शन में जरूर सवाल करे और हमारी आपसे एक Request है इस लेख को Social network पर Share जरूर करिए.

Add Comment