बिगिनर से एक्सपर्ट तक टॉप ऑनलाइन फ्री एक्सेल कोर्सेस के साथ मुख्त में पाए सर्टिफिकेट

Ms excel सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित एक Spreadsheet Program हैं. इसके बारे में सभी जानते होंगे और कभी न कभी स्कूल के टाइम जरूर इसका इस्तेमाल किया होगा.

लेकिन, क्या आपको पता है इसका उपयोग सिर्फ बेसिक लेवल पर सिमित नहीं है जिसका मतलब सिर्फ एक ही जगह पर ही नहीं बल्कि कई जगह पर Excel का उपयगो किया जाता है इनमें से सबसे ज्यादा,

  • Data Analysis and Analytics
  • Managing Operations
  • Performance Reporting
  • Office Administration
  • Strategic Analysis
  • Managing Programs
  • Inventory tracking
  • Project management charts
  • Visualizations
  • VBA

ऊपर बताये मोस्टली बिसनेसीस यूज़ के लिए किया जाता है और आईटी लेवल की मांग के साथ Excel की भी मांग है, कई ऐसे Online एकेडमी और यूनिवर्सिटी फ्री और पेड दोनों के रूप में Online excel courses की ट्रैंनिंग दे रही है.

यदि आप एक एक्सेल के बारे में शुरुआत से Online free courses करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए शुरू करने के लिए एकदम सही जगह है और अपने योग्यता (Qualification) के साथ एक्सेल स्किल ऐड करके नौकरी ढूढंने में आसानी हो सकती है.

ये लेख आपको Market में चल रहे Basic से लेकर Advance दोनों Free online excel courses के नाम और उनके लिंक भी शेयर करेंगे, जहा से आप बस साइन अप करके पूरा Video के थ्रू फ्री में एक्सेल का ज्ञान और सर्टिफिकेट दोनों प्राप्त कर पाएंगे.

The 5 Best Online Excel Courses That Are Free and Offer Certificates

सबसे अच्छी बात यह है कि कॉलेज या क्लास पर कोई पैसा खर्च किए बिना, अपने घर पर ही फ्री में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल कोर्स (Free microsoft excel courses) करके अपनी स्किल एक्सटेंड कर सकते है.

Excel office tool हमारे दैनिक जीवन में Data analysis करने के लिए एक बहुत ही उपयोगी टूल है, आपने ऊपर दी गई लिस्ट में देखा होगा जहां ज्यादातर एक्सेल का इस्तेमाल होता है.

आइये देखते है की कौन-कौन से Excel courses name नीचे दी सूची में शामिल है और ये सूची जिन लोग कंप्यूटर पर एक्सेल सीखना चाहते है या आप एक बी.कॉम और एम.बी.ए में प्रवेश करना चाहते है उनके लिए भी काम की है और जिन लोग जॉब की तलाश है उनके लिए भी बहुति उपयोगी है.

1. एक्सेल बिगिनर्स के लिए (Excel for Beginners)

एक्सेल फॉर बिगिनर्स कोर्स आपको माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का सबसे इफेक्टिव, उपयोग करने में सक्षम होने के लिए जरुरी समझ और स्किल प्रदान करता है.

इसमें आप Excel के सबसे सामान्य फ़ार्मुलों, फ़ंक्शंस और शॉर्टकट वगरे के बारे में सिखाया जाता है और ये Free excel यूनिवर्सल कोर्स कंटेट को मार्कटिंग के सहित किसी भी रेफ़रेंश में लागु किया जाता है और जिन लोग एक्सेल के बेसिक चरण सीखना चाहते है उनके लिए Free excel beginners course बिलकुल सही है.

आप एक्सेल में डीप जाना चाहते है तो पहले आपको एक्सेल के बेसिक ज्ञान की जरूर रहती है. नीचे मैंने कई फ्री में एक्सेल की ट्रेनिंग देने वाली वेबसाइटो की लिंक्स दे रखी है. बस आपको जिस वेबसाइट पर इंटरफेस और मोडुअल्स पसंद आये उन पर साइन अप करके ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट दोनों ले सकते है.

1. Excel for Beginners

Ratings: 4.46

Course cost: Free

Certificate: Yes (Free)

Offered by: Mygreatlearning

Link: https://www.mygreatlearning.com/academy/learn-for-free/courses/excel-for-beginners

2. Introduction to MS Excel

Ratings: 4.6

Course cost: Free

Certificate: Yes (Free)

Offered by: Simplilearn

Link: https://www.simplilearn.com/learn-ms-excel-free-training-course-skillup

3. Free Online Excel Course

Ratings: 4.5

Course cost: Free

Certificate: Yes (Free)

Offered by: Educba

Link: https://www.educba.com/excel/courses/free-online-excel-course/

4. Excel 2016 Essential Training

Ratings: 4.7

Course cost: Free

Certificate: Yes (Free), By National Association of State Boards of Accountancy (NASBA)

Offered by: Linkedin

Link: https://www.linkedin.com/learning/excel-2016-essential-training

2. डेटा विज़ुअलाइज़ेशन (Data Visualization)

डेटा विज़ुअलाइज़ेशन एक ग्राफिकल फॉर्मेट में डेटा को डिस्क्राइब करने के बारे में सिखाया जाता है और इनका मुख्य हेतु डेटा को समझने में आसान बनाना है.

इस फ्री कोर्स में Data को ऑर्गेनाइस करके कई प्रकार के ग्राफ़िक चार्ट में सीखाया जाता है जैसे की Column Chart, Line Chart, Pie Chart, Doughnut Chart, rea charts, Scatter charts, Surface charts, Radar Chart, Combo Chart आदि के बारे में सिखाया जाता है.

यदि आप Data विज़ुअलाइज़ेशन में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको विश्वविद्यालय से कम से कम स्नातक की डिग्री की जरूर रहती है और अभी भी बिसनेस फिल्ड में 70% नौकरियों के लिए एक्सेल स्किल की जरूरत है, इस प्रकार के पाठ्यक्रम को केवल डिग्री में पढ़ाया जाता था.

बट, आज बिल्कुल आसान हो गया है. क्योंकि, डिजिटल मार्केटिंग आने के बाद Short-term online training के जरिये ये कोर्स बिना Degree से सीखा जाता है. यदि आप 12th पास है तो भी Excel data visualization course सिख कर Job के लिए अच्छा पैकेज ले सकते है.

1. Microsoft Excel – Basic Data Visualization in Excel

Ratings: 4.3

Course cost: Free & Paid

Certificate: No (You have to pay for the certificate.)

Offered by: Udemy

Link: https://www.udemy.com/course/create-well-designed-excel-graphs/

2. Excel Data Visualization: Mastering 20+ Charts and Graphs

Ratings: 4.8

Course cost: Free

Certificate: Yes, By the National Association of State Boards of Accountancy (NASBA)

Offered by: Linkedin

Link: https://www.linkedin.com/learning/excel-data-visualization-mastering-20-plus-charts-and-graphs

3. Data Visualization with Advanced Excel

Ratings: 4

Course cost: Free

Certificate: No (Paid Certificate Available)

Offered by: PwC via Coursera

Link: https://www.classcentral.com/course/advanced-excel-6855

3. एक्सेल डेटा विश्लेषण (Excel Data Analysis)

आपको डेटा एनालिसिस के लिए एक्सेल स्प्रेडशीट का उपयोग करने के लिए बेसिक से लेकर एडवांस ज्ञान प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. हालाँकि, ये फ्री एक्सेल कोर्स में एनरोल लेने से पहले एक्सेल के बारे में बेसिक समझ और फॉर्मूला कैसे बनाते है इस बारे में ज्ञान होना चाहिए.

अगर आपको Job की तलाश है तो इस वाले कोर्स करने के बारे में सोचना चाहिए और आज कल इनके डिमांड के साथ High paying salary वाले Excel course भी माना जाता है. लेकिन, ये आपके Graduate level पर डिपेंडेड है, कुछ कंपनिया कोर्स और ज्ञान को नापती है.

इस वाले Free excel course में Data analysis basic introduction, Critical information, Cleaning and manipulating text, Working with numbers and dates, Automating data manipulation, Logical and lookup functions वगैरह की ट्रेनिंग दी जाती है, एक्चुअली में सभी Online classes में अपने मॉड्यूल शॉर्ट और लॉन्ग हो सकते है मतलब की कुछ में 16 मॉड्यूल होता है कुछ में 18.

फिर भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, जब भी कोई कोर्स में एनरोल ले इसे पहले अन्य ऑनलाइन अवेलेबल कोर्स के साथ Compare करके जिन कोर्स में ज्यादा मोडूयल्स और अच्छी लर्निंग के साथ आपको जिन Course कम्फर्टेबल लगे वही चुन सकते हो.

मैंने आपके लिए बेसिक से लेकर एडवांस Excel data analysis courses की सूची बनाई है जिन लोग बेसिक सीखना चाहते है वो भी और एडवांस सीखना चाहते है, बस एक क्लिक में Video के द्वारा एक्सेल डेटा एनालिसिस सीखना शुरू कर सकते है, इनके लिए नीचे चेक आउट करे.

1. Excel 2016: Managing and Analyzing Data

Ratings: 4.6

Course cost: Free

Certificate: Yes By National Association of State Boards of Accountancy (NASBA)

Offered by: Learning

Link: https://www.linkedin.com/learning/excel-2016-managing-and-analyzing-data

2. Excel Data Analysis: Forecasting

Ratings: 4.7

Course cost: Free

Certificate: Yes By the National Association of State Boards of Accountancy (NASBA)

Offered by: LinkedIn

Link: https://www.linkedin.com/learning/excel-data-analysis-forecasting

3. Data Analysis in Excel

Course cost: Free

Link: https://www.datacamp.com/courses/data-analysis-in-excel

4. एक्सेल वीबीए कोर्स (Excel VBA Course)

विसुअल बेसिक एप्लीकेशन एक माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा है. इसका उपयोग ऑटोमेट करने, स्प्रेडशीट बनाने के लिए और डेटा को ऑर्गेनाइजिंग करने के लिए किया जाता है.

लेकिन, ये Course उन लोगो के लिए नहीं जिन को एक्सेल के बारे में कुछ भी नहीं जाते है, VBA Course उन लोगो के लिए है जिनको थोड़ा बहुत एक्सेल का ज्ञान है.

इस वाले फ्री कोर्स में एक्सेल ऑब्जेक्ट मॉडल, विजुअल बेसिक एडिटर, वर्कशीट्स ऑब्जेक्ट्स, रेंग एक्शन, अलर्ट, कॉन्फ़िगरिंग एक्सेल फंक्शनलिटी, यूजर फॉर्म्स आदि फंशन्स का उपयोग सिखाया जाता है.

यदि आप एक बार कोर्स को करना चुनते है तो Online free excel क्लासीस स्टेप बाय स्टेप वीडियो के थ्रू पूरा Tutorials प्रदान करेंगा, ये सब कुछ सिखाता है जो कि Excel में वीबीए का उपयोग कैसे करें और मैक्रोज़ कैसे बनाएं वगेरे.

एक बार आप VBA excel course online पूरा कर लेते है तो इसके साथ Free में Certificate दिया जाता है. बल्कि ये एक कोर्स में ही नहीं, ऊपर बताये सभी कोर्स में प्रमाण पत्र मिलेंगा.

1. Microsoft Excel VBA Fundamentals – Learn Basic Coding Skills

Ratings: 4.4

Course cost: Free

Certificate: No (You have to pay for the certificate)

Offered by: Udemy

Link: https://www.udemy.com/course/microsoft-excel-vba-fundamentals/

2. Learning VBA in Excel

Ratings: 4.6

Course cost: Free

Certificate: Yes By National Association of State Boards of Accountancy (NASBA)

Offered by: LinkedIn

Link: https://www.linkedin.com/learning/learning-vba-in-excel-2019

3. Excel: Macros and VBA for Beginners

Ratings: 4.7

Course cost: Free

Certificate: Yes (Free)

Offered by: LinkedIn

Link: https://www.linkedin.com/learning/excel-macros-and-vba-for-beginners

4. Free VBA Course

Ratings: 5

Course cost: Free

Certificate: Yes (Free)

Link: https://www.wallstreetmojo.com/free-vba-course/

5. एक्सेल डेटा एनालिटिक्स (Excel Data Analytics)

डेटा एनालिटिक्स के जरिये डेटा को परिणाम निकालना, भविष्यवाणियां करने और इन्फॉर्म निर्णय लेने के लिए डेटा का कलेक्शन, ट्रांसफॉर्मेशन और आर्गेनाइजेशन करने के लिए किया जाता है.

ये Free program उन लोगों के लिए एकदम सही है जिन लोग एक्सेल, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन और एडवांस एनालिटिक्स में पूरा एंड टू एंड ट्रेनिंग लेकर स्किल हासिल करना चाहते है.

यहां तक ​​कि अगर आप बेसिक एक्सेल ऑपरेट करना जानते हैं, तो भी आप इस कोर्स की ट्रेनिंग मुफ्त में ऑनलाइन ले सकते हैं.

इस वाले एक्सेल फ्री कोर्स में Data cleaning, Functions, Conditional formatting, Data validation, Basic Statistical concepts, Pivot tables वगेरे के बारे में सीखाया जाता है. लेकिन, सभी Online free excel courses में मोडुअल्स में थोड़ा बहुत डिफ़ेरेन्ट हो सकता है क्योंकि वे अपने हिसाब से मोडुअल्स तैयार करके अपने कोर्स की लोकप्रियता बढ़ाना चाहते है.

1. Business Analytics with Excel

Ratings: 4.6

Course cost: Free

Certificate: Yes (Free)

Offered by: Simplilearn

Link: https://www.simplilearn.com/learn-business-analytics-excel-fundamentals-skillup

2. Data Analytics for Decision Making: An Introduction to Using Excel

Ratings: 4.8

Course cost: Free

Certificate: Yes (Free)

Offered by: Bond university

Link: https://www.futurelearn.com/courses/data-analytics-using-excel

3. Data Analytics using Excel

Ratings: 4.8

Course cost: Free

Certificate: Yes (Free)

Offered by: Mygreatlearning

Link: https://www.mygreatlearning.com/academy/learn-for-free/courses/data-analytics-using-excel

ये है टॉप फाइव Free excel courses जो बारवीं, ग्रेजुएट, एम.बी.ए करने के बाद या तो कर रहे है उनके लिए बहुति काम का है यदि आपको जॉब की तलाश है तो इनमें से कोई एक कोर्स करने के बाद जॉब ढूढ़ना आसान हो सकता है.

अगर आपको ये कोर्स नहीं करना और अपनी जॉब के लिए अन्य डिजिटल मार्केटिंग हाई पैकज वाला कोर्स की तलाश है तो नीचे की लिंक पर जाये,

लेख में सभी के बारे में विस्तार से कहना इम्पॉसिबल है जिन कोर्स की आज डिमांड और जरुरी था वही मैंने Free excel cources का नाम और उनके बारे में छोटे पैराग्राफ में बताया.

यदि आप इसे ठीक से सीखते हैं, तो आपकी नौकरी एक अच्छे वेतन पैकेज के साथ मिल जाएँगी और यदि आप पोर्टल एक्सेल जैसे जॉब खोजते हैं तो आपको कई अच्छी पैकेज वाली नौकरियां देखने को मिलेंगी.

लेकिन, में 100% वादा नहीं करता की इस लेख में बताये Free excel course करने के बाद नौकरी पक्की. इस वाले कोर्स के साथ कुछ कंपनिया ग्रेजुएट की पदवी की मांग भी करते है और कुछ कंपनियां Free certification courses को बेरोजगारी दूर करने पर महत्व देती है.

यहां पर नहीं तो कही न कही पर अपने रिज्यूम को जरूर पुश मिलेंगी और अन्य डोमेन लेवल पर जॉब दिलाने में भी विश्वास बढ़ाने में मदद करेंगा.

अगर आप कोई एक्सेल पर अच्छा कोर्स के बारे में जानते है तो हमे कमेंट्स बॉक्स में जरूर बताये और लेख को सोशल नेटवर्क पर शेयर करके अपने फ्रेंड्स और फेमिली को Online free excel courses के बारे में जरूर बताये.

Add Comment