Government Online Exams की Preparation के लिए कौन सा Platform सबसे बेस्ट है.

आजकल स्टूडेंट गवर्नमेंट जॉब (सरकारी नौकरी) पाने की कोशिश में लगे रहते है. लेकिन, इनमें से कुछ Students क्रैक कर लेते और कुछ फ़ैल हो जाते है.

क्योंकि वे सही से गवर्नमेंट एग्जाम देने के लायक नहीं है. अगर आप एक Government job पाना चाहते है तो पहले उन एग्जाम के Pattern, Syllabus आदि के पीछे समय खर्ज करना करना चाहिए.

हालांकि, स्टूडेंट सभी सरकारी नौकरी की परीक्षा में Successful नहीं हो पाते हैं या कुछ Difficult situation के कारण परीक्षा (Sarkari naukri exam) की तैयारी के लिए अपना समय नहीं दे पाते हैं, वहीं कुछ लोग फुल टाइम Job के साथ भी सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं.

लेकिन, उनके लिए आसान नहीं होता, क्योंकि Competition बढ़ती जा रही है. इसलिए, कई लोग Government job qualify के लिए Coaching center जाते है, ये उन लोगो के लिए साबित होता है जो घर बैठे फक्त ऑफलाइन Government job preparing करना चाहते है. 

ऐसा नहीं है, जो लोग साइड में जॉब कर रहे हैं उनके लिए भी कोचिंग उपयुक्त साबित हो सकती है. लेकिन सही से टाइम नहीं दे पाते क्योंकि जॉब से घर आना, फिर कोचिंग जाना, ये थोड़ा सा संघर्ष और थकान बढ़ा देता है.

अगर बात करे फुल टाइम या पार्ट टाइम जॉब के साथ सबसे उपयुक्त और आराम से घर पर ही सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए, Online government job preparing वेबसाइट यानि की ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म आपके समय और खर्ज दोनों बचाएंगे. यदि आप घर बैठे फक्त ऑफलाइन Government job exams की Preparing करने के लिए भी ये ऑनलाइन मंच आपके लिए भी Best है.

Government Online Exams की Preparation के लिए कौन सा Platform सबसे बेस्ट है.

इतना बाते जानने के बाद आप सोच रहे होंगे की ऑनलाइन ऐसी कौन सी टॉप Govt Job Exams Preparation Websites जो स्टूडेंट को गवरमेंट जॉब दिलाने में मदद करता है तो आज इस लेख मैं आपको टॉप 4 Online government exam preparation platforms के बारे में बताऊंगा.

ये ऑनलाइन सरकारी एग्जाम तैयारी प्लेटफॉर्म्स आपको SSC, Banking, Defence, Sivil service, Teaching, Engineering, Railways exams आदि यानि की All Government exams के लिए एग्जाम की तैयारी कराने में मदद करता है.

1. Byju’s

Byju’s पहले छठी से बारहवीं क्लास के बच्चों के लिए प्रोग्राम चलाती थी, लेकिन आज इंडिया में सबसे बड़ा All government competitive exams preparing platform बन चूका है.

बायजू कंटेट्स की गुणवत्ता रियल में बहुत अच्छी है और इसे बहुत ही इंटरैक्टिव तरीके से बनाया गया है और एकमात्र कमी यह है कि बायजूस वास्तव में महंगा है. यह लगभग 3,000 प्रति माह कुल मिलाकर 36,000/- प्रति वर्ष की भारी राशि का शुल्क लेता है.

Byju’s एक Online learning app प्रदान करता है, जिसके माध्यम से छात्र रिकॉर्ड की गई कक्षाओं को फिर से देख सकते हैं, साथ में आपको 50,000+ वीडियो, टेस्ट, क्विज़, गेम्स, इंटरएक्टिव लेसन और बहुत कुछ की एक्सेस मिलती है.

Byjus’s website: https://byjus.com/

Byjus’s App: BYJU’S – The Learning App

2. Testbook

टेस्टबुक सबसे भरोसेमंद और भारत की नंबर वन Competitive exams के लिए, जहां 3 करोड़ से अधिक छात्र बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, गेट, यूपीएससी, टीचिंग और अन्य परीक्षाओं के लिए 30,000+ मॉक टेस्ट और लाइव कोचिंग के साथ तैयारी करते हैं.

Online exam preparation testbook एक एजुकेशन फिल्ड में सबसे तेजी से उभरता स्टार्टअप है. यहां पर 300+ लाख से अधिक छात्रों के Registered User आधार के साथ, वेब और एंड्राइड अप्प पर 1000+ करोड़ से ज्यादा प्रश्न हल किए गए.

हालाँकि, इन वेबसाइट पर MCQ Questions पढ़ या हल फ्री में कर सकते है. लेकिन मॉक टेस्ट, प्रीवियस ईयर और एग्जाम टेस्ट करने के लिए Testbook Pass खरीद सकते हो, जिसकी स्टार्टिंग कीमत Rs.299 पर एक महीने से शुरू होती है, लेकिन समय-समय पर ऑफर चलता रहता है.

आप एक जीरो लेवल से Sarkari naukri की तैयारी करने के लिए, इस वाले ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म पर सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एकमात्र समाधान है.

Testbook website: https://testbook.com/

Testbook apps: Testbook: Exam Preparation App

3. Adda247

यह भी एक Indian Multinational Education Platform है जो स्टूडेंट को सभी सरकार नौकरी एग्जाम के लिए प्रिपेयर ऑनलाइन प्लेटफार्म है. Adda247, वर्षों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों की मदद कर रहा है और हजारों Candidates ने अपने सपनों को साकार किया है. 

अड्डा247 वेब और अप्प दोनों तरीके से Exams की तैयारी करा रहे है. Adda247 app की बात करें तो 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और गूगल प्ले स्टोर पर 20 लाख से ज्यादा छात्रों ने इसे 4.4 स्टार रेटिंग दी है.

इस वाले ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म पर सभी Latest test series यहां उपलब्ध हैं और Youtube live वीडियो होम स्क्रीन पर अपने शेड्यूल टाइमिंग के साथ देख सकते है. अगर कॉस्ट की बात करे तो हर एग्जाम के लिए अलग-अलग प्राइस रहती है जिसे महापैक नाम से जानते है.

Adda247 website: https://www.adda247.com/

Adda247 app: Adda247 : Govt Job Prep & more

4. Oliveboard

यह भी सबसे बड़ा ऑनलाइन वेब और अप्प के माध्यम से Competitive exams preparation platform है, इस प्लेटफार्म में कंटेंट्स टॉपर और एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार की जाती है जैसा कि उनकी वेबसाइट पर बताया गया है.

यदि आप क्वालिटी कंटेट्स वाले Online exam learning platforms की बात कर रहे है तो फक्त Oliveboard ही नहीं बल्कि चारों ही बेस्ट है. 

टेस्टबुक मामूली कीमत पर सभी उपलब्ध मॉक टेस्ट तक पहुंच प्रदान करता है. लेकिन Oliveboard exam preparation platform पर इसी तरह की सुविधा प्रमुख रूप से गायब है, फिर भी एक बढ़िया प्लेटफार्म है.

अगर Oliveboard पर सरकारी एग्जाम की तैयारी करने के लिए डिफरेंट परीक्षाओं के लिए, ओलिवबोर्ड Courses का मूल्य बैंड + अलग है और यह लगभग ₹2499 से ₹19999 तक है.

Oliveboard website: https://www.oliveboard.in/

Oliveboard app: Oliveboard Bank, SSC Exam Prep

अब आपके पास एक सरकार नौकरी (Government job) पाने का टॉप 4 सुनहरी तक के बारे में जान चुके है. अगर आपको कंफ्यूज है की ये चार में से कौन बेस्ट है तो मेरे हिसाब है चारों बेस्ट है.

ये आपको इंटरफ़ेस और प्राइस के हिसाब से चुनने की जरूर है, मेरी एक और सलाह है की कोई भी Online exams learning platforms subscriptions लेने से पहले उन प्लेटफार्मों पर एक बार Query कर लेनी चाहिए.

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस Sites पर आपको अच्छे नोट्स और यूनिक कंटेट्स मिल जाएंगे. लेकिन यह तय करना आपका काम है कि आप किस प्रकार की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना चाहते हैं और तैयारी करना चाहते हैं.

यदि आप अपनी जरूरत के अनुसार वेबसाइट का चयन नहीं करते हैं तो आपके सभी प्रयास, समय और पैसा बर्बाद कर देंगे. इसलिए अपनी एबिलिटी, समय, फिनांशल कंडीशन, प्लेटफार्म इंटरफ़ेस वगैरे पर गहराई से सोचे.

ये आर्टिकल्स भी पढ़ें:

Add Comment