वर्डप्रेस में ऐसी सिचुएशन में Search Engine Visibility का उपयोग करें?

कई ओनर अपनी वेबसाइट को Search engine visibility को लाइव करने के लिए, बड़े खोज इंजन में सबमिट कर देते है जिससे वेबसाइट Index होना शुरू हो जाये.

हमें उन वर्डप्रेस उपयोगकर्ताओं से भी एक Questions मिला है कि गूगल खोज इंजन विजिबिलिटी से अपनी वेबसाइट को Crawl या Index में कैसे रोक सकते है इस बारे में कोई विधि बताइए ना.

आप सोच रहे होंगे कि हम अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में दिखाने के बजाय सर्च इंजन Visibility को क्यों Hide करना चाहते हैं, यहां पर आपको कोई जरूरत नहीं WordPress blog को सर्च इंजन से दूर करने की.

इसका उपयोग ऐसी Situation में कर सकते है,

मान लीजिए की आपने वर्डप्रेस ब्लॉग बनाया है और 3 से 4 पोस्ट पब्लिश हुवा, यदि ये 3 से 4 पोस्ट सर्च इंजन में दिखाई दें, तो रीडर मान लेंगे कि यह ब्लॉग पर काम चल रहा है.

वे नया ब्लॉग है ऐसे मानकर तुंरत वो ब्लॉग को छोड़ देंगे, इसी तरह थोड़ा सा बुरा असर भी हो सकता है.

अगर आप Search Engine Visibility लागु करके, अपने ब्लॉग पर 100 से अधिक पोस्ट प्रकाशित करने के बाद, आप सभी पोस्ट को सर्च इंजन पर दिखाने की अनुमति दे सकते हैं.

ये आपके ब्लॉग के लिए सही है और सर्च इंजन बॉट भी आपको जल्दी इंडेक्स और रैंक कराने में मदद कर सकता है क्योंकि सर्च इंजन अधूरे काम को पसंद नहीं करते हैं.

मैंने इस सिचुएशन में Search engine visibility विकल्प का उपयोग किया था वो भी कुछ माह तक, जब की 100 पोस्ट पब्लिश नहीं हुई तब तक ऑफ रखा.

अब आप समझ गए होंगे कि इसका इस्तेमाल कहां किया जाता है. यदि आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को सर्च इंजन पर अपनी सामग्री को Index करने से रोकना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करें.

ऐसे करे Search Engine Visibility को ऑन,

ऐसे कई लोग भी है जो प्राइवेट ब्लॉग बनाने के लिए वर्डप्रेस का उपयोग करते है और वे नहीं चाहते है की वे सर्च रिजल्ट में Indexed हो. क्योंकि, यह निजी है, इसके अलावा और भी कारण हो सकते हैं.

वर्डप्रेस एक Built-in feature के साथ आता है आपको खोज इंजन को Instruct देता है की वह आपकी साइट को index न करे. भले ही आपने Webmaster tools में अपने साइट सबमिट कर दी हो.

साइट को सर्च इंजन से इनविजिबल करने के लिए नहीं साईटमेप डिलीट करने की जरुरी, नहीं कोई अन्य ट्रिक्स से रोकने की जरूरत. बस नीचे बताये स्टेप्स से एक्स क्लिक में इंडेक्स होने में रोक सकते है.

आपको बस इतना करना है, Settings > Reading > Search engine visibility विकल्प पर “Check mark” लगाना है.

wordpress blog search visibility

ऐसा करने से WordPress आपकी साइट को इग्नोर करेंगा और साइट को Crawling और Indexing न करने के लिए सर्च इंजन Bots को बताने का एक बहुत ही आसान तरीका है.

यदि आपको भविष्य में Search engine से अपनी साइट को छिपाने की ज़रूरत है तो इस तरह से अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को Search engine visibility से कुछ टाइम के लिए दूर कर सकते है.

इस लेख संबंधित कोई सवाल है तो हमे कमेंट माध्यम से बताये.

Add Comment