Desktop Icon Hide ऐसे करें अपने Windows में

जब हम Windows format करते है तब बाय डिफ़ॉल्ट Desktop icon में से एक रीसायकल बिन आइकॉन दिखाई पड़ता है. बाकि इसे मैन्युअल रूप से Unhide करना पड़ता है जिसे वो वापस डेस्कटॉप पर लाइव हो जाये.

लेकिन हमें कभी-कभी Office हो या घर हो, हम अपने PC में कुछ मामले हैं, जबकि हम फ़ाइल को किसी और के साथ साझा नहीं करना चाहते हैं.

इसलिए, अपने पर्सनल डेटा को इधर-उधर सहेजने की कोई आवश्यकता नहीं है. क्योंकि, आप अपने डेस्‍कटॉप पर ही Data को किसी फोल्‍डर में सेव करके उसे हाइड यानी छिपा भी सकते हैं.

इस बारे में वो लोग जानते होंगे जो विंडोज फॉर्मेट करना जानते है. बट, आप सीधे जानना चाहते हो तो मैं आपको Desktop icon hide कैसे करते है? इस बारे में कुछ इंटरेस्टिंग ट्रिक आसान स्टेप्स Share करूँगा. बस, आप नीचे दिए गाइडलाइन को फॉलो करना है.

विंडोज में Desktop Icon Hide कैसे करते है?

सबसे पहले अपने माउस एरो को Desktop screen के सेंटर में रख कर राइट क्लिक करे और इन ड्रॉप डाउन सूचि में दूसरा विकल्प ‘View’ पर टैप करके ‘Show Desktop Icons’ पर क्लिक करना है जिसे सभी आइकॉन hide हो जायेंगा.

Windows me Show Desktop icon option

अब सभी Desktop icon hide हो चूका है, अगर आप फिर इसे Unhide करना चाहते है तो माउस से डेस्‍कटॉप स्‍क्रीन में राइट क्‍लिक करें > View ऑप्‍शन > उसमें फिर से ‘Show Desktop Icons’ पर क्लिक कर देंना है, इससे आपके डेस्‍कटॉप में छिपे सभी आइकॉन फिर से वापस आजाएंगा.

तो ये थी सबसे आसान ट्रिक जो डेस्कटॉप आइकॉन को छिपाने के लिए Show desktop icons विकल्प का उपयोग कर सकते है और मुझे आशा है की ये लेख आपको पसंद आया होगा, अगर सच में पसंद करते है तो इसे सोशल नेटवर्क पर share जरूर करे.

Add Comment