RRB JE, DMS, CMA Recruitment 2024 | आरआरबी जेई भर्ती के बारे में पूरी गाइडलाइन

रेलवे भर्ती बोर्ड बहुत सारी परीक्षाएं आयोजित करता है और ये बोर्ड द्वारा आयोजित सबसे लोकप्रिय परीक्षाओं जैसे की Junior Engineer (JE), Chemical Material Superintendent (DMS), Chemical and Metallurgical Assistant (CMA) के पद के लिए आरआरबी परीक्षा (RRB Exam) है.

हर साल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) JE official recruitment advertisement के रूप में सभी इंजीनियरिंग ब्रांच के लिए  जारी करता है और यह परीक्षा पूरे देश में परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाती है.

हालाँकि आरआरबी जेई के पद के लिए नोटिफिकेशन (Notification) पाने के लिए और आवेदन करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन आरआरबी (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in/ से डाउनलोड की जा सकती है.

RRB JE Recruitment 2024

रेलवे भर्ती बोर्ड अपने पद पर खाली जगह भरने के लिए JE, DMS और CMA, ऐसे तीनो पर हर साल डिफ़ेरेन्ट संख्या के साथ Vacancy निकालते रहते है.

Organization NameIndian Railways
Official Websitewww.rrbcdg.gov.in
Exam conducting bodyRailway Recruitment Board
Post nameJunior Engineer
Exam LevelAll India Level
RRB JE 2024 Recruitment Notification release dateJuly-September 2024
RRB JE 2024 Online Registration dateComing soon
RRB JE 2024 Closing of Online Registration dateComing soon
RRB JE 2024 Closing of offline payment dateComing soon
Total VacancyComing soon
1st Stage Computer Based Test (CBT – I) for RRB JE 2024Coming soon
2st Stage Computer Based Test (CBT – II) for RRB JE 2024Coming soon
Document Verification and Medical ExaminationComing soon

RRB JE Eligibility

ऍप्लिकेशन्स भरने से पहले आरआरबी जेई पात्रता मानदंड (RRB JE Eligibility Criteria) को पूरा करने की आवश्यकता होती है. क्योंकि यदि वे किसी भी एलिजिबिलिटी कंडीशन को पूरा करने में विफल रहते हैं तो उनका Application rejected हो सकता है. इसलिए, आपको आरआरबी जेई योग्यता (Qualification) और ऐज (Age) के बारे में जानना आवश्यक है.

Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता):

Post NameQualification
Junior Engineer (JE)Diploma/Degree in Engineering
Junior Engineer (IT)B. Sc/ B. Tech/ BCA/ PGDCA
Depot Material Superintendent (DMS)Diploma/Degree in Engineering
Chemical & Metallurgical Assistant (CMA)45% marks in Bachelor’s Degree (Science) with Physics and Chemistry

Age Limit (आयु सीमा):

न्यूनतम आयु – 18 वर्ष (Minimum Age – 18 years)

अधिकतम आयु – 33 वर्ष (Maximum Age – 33 years)

यदि आपकी आयु 33 साल से ज्यादा है तो आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार लागू होती है, मतलब की केटेगरी वाइस RRB तरफ से आयु में छूटछाट दी जाती है. लेकिन आवश्यक प्रमाण पत्र जमा करने के अधीन रहते है.

CategoryAge Relaxation
OBC3 years
ST/SC5 years
PwD10 years (UR); 13 years (OBC); 15 years (ST/SC)

RRB JE Salary

7वें पे कमीशन के गाइडलाइन्स के अनुसार तय किया गया मूल वेतन 35,400/- रुपये है और अन्य भत्ते उस समय के अनुसार रहेता है. RRB जूनियर इंजीनियर के तहत विभिन्न पदों के लिए ग्रेड पे नीचे बताया हुवा है.

Post NamePay BandGrade pay
Junior Engineer (JE)Rs.35400 – Rs.112400Rs. 4,200
Junior Engineer (IT)Rs.35400 – Rs.112400Rs. 4,200
Depot Material Superintendent (DMS)Rs.35400 – Rs.112400Rs. 4,200
Chemical & Metallurgical Assistant (CMA)Rs.35400 – Rs.112400Rs. 4,200

RRB JE Application Fee

जब आप RRB JE के लिए एप्लीकेशन भरते है तब आवेदन शुल्क Unreserved category के लिए 500 रुपये, हालांकि, CBT 1 के लिए उपस्थित होने के बाद 400 रुपये वापस कर दिए जाते है.

अन्य केटेगरी के लिए भी पूरी तरह से छूट दी गई है क्योंकि उनके द्वारा भुगतान की गई फीस सीबीटी 1 के बाद पूरी तरह से वापस कर दी जाएगी और भुगतान लेनदेन के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है.

CategoryFees
GeneralRs 500/-
SC/ST/OBC/PWD/Women/Ex-Serviceman/Transgender/MinoritiesRs 250/-

RRB JE Selection Process

जूनियर इंजीनियर्स (Junior engineer) के लिए सिलेक्शन आरआरबी द्वारा तीन चरणों के आधार पर किया जाता है, जैसे की फर्स्ट चरण कंप्यूटर आधारित Test 1 होगा और जो इस परीक्षा को पास करेंगे वे कंप्यूटर आधारित Test 2 के लिए चुना जायेगा.

एक बार दोनों परीक्षाओं (Examinations) में सफल होने वाले उम्मीदवारों (Candidates) को दस्तावेज सत्यापन (Document Verificatio) के लिए बुलाया जाएगा, साथ में मेडिकल फिटनेस के लिए एक टेस्ट भी किया जाएगा.

RRB JE Exam Pattern

CBT 1 Exam Pattern (सीबीटी 1 परीक्षा पैटर्न):

सीबीटी 1 में Mathematics, General Awareness, General Science, और General Intelligence & Reasoning जैसे चार विषयों के प्रश्न शामिल होंगे और Objective-type multiple-choice question होंगे, इनका समय 90 मिनट का होगा. पहले पेपर में 100 प्रश्न होंगे, सभी एक अंक का होगा और किसी भी प्रश्न के लिए गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगा जो 1/3 अंक कम हो जाएंगे.

CBT 2 Exam Pattern (सीबीटी 1 परीक्षा पैटर्न):

दूसरे सीबीटी में कुल पांच विषय शामिल होंगे जैसे की General Awareness, Physics & Chemistry, Computer application basics, basics of Environmental & Pollution, और Technical Abilities.

इस वाले पेपर में 150 प्रश्न होंगे, इसमें से 100 प्रशन Technical के रिलेटेड होंगे। इस पेपर का पूरा समय समय 2 घंटे का रेहगा.


TestBook Offers

हमारे अन्य आर्टिकल्स भी पढ़े:

Add Comment