न्यू ब्लॉगर के लिए Best Free Blogging Platforms कौन सा है?

Best Free Blogging Sites in Hindi: आप Online आई अर्जित करना चाहते है तो इनके लिए Blogging career ही एक अवसर है. लेकिन, कॉम्पिटिशन बहुति टफ है.

यदि, आप एक माइक्रो ब्लॉगिंग या नए टॉपिक पर लॉ कॉम्पिटिशन पर काम करते है और उस पर आप फोकस रहेँगे तो आपकी लाइफ की एक नई दिशा बनकर तैयार होगी.

बस, आप सबसे अच्छा ब्लॉग्गिंग मंच (Best blogging platform) चुनना है और Free blogging website builder की तलाश है तो ये ब्लॉग Best free blogging platforms के बारे में जरूर सूची प्रदान करेगा.

पहले आप एक Free platforms चुन रहे है तो फ्री ब्लॉगिंग प्लेफॉर्म का उपयोग करने में एक खामी भी है. मुफ्त प्लेटफार्म में बहुत सीमित स्पेस, थीम्स और नियंत्रण है. मैं जो इस लेख में Best free blogging platforms की सूची रखने वाला हूँ, इसमें कुछ फ्री और पेड दोनों विकल्प उपलब्ध है. इसलिए, आपको तय करना महत्वपूर्ण है कि मेरे लिए कौन सा अधिक महत्वपूर्ण है.

फ्री में ब्लॉगिंग करने वाली सबसे अच्छी वेबसाइट कौन सी है? (Best Free Blogging Platforms in Hindi)

सामान्य तौर पर, आप अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए और ब्लॉगिंग सीखने के लिए एक जगह की तलाश कर रहे हैं और कोई बिजनेस परपोज़ नहीं है तो Free blogging platform आपके लिए बिलकुल सही है.

यदि आपका Online ज्यादा आय अर्जित करने और शॉपिंग साइट जैसी पेशवर वेबसाइट का कोई इरादा है तो आपको एक भुगतान ब्लॉगिंग समाधान के साथ जाना चाहिए, जो Domain और Hosting के लिए खर्च करना पड़ सकता है.

अगर आप सिखने, पार्टटाइम पैसे कमाने और विचारों को व्यक्त करने के लिए Free blogging platforms में से कौन सा सही है तो मैंने Best 5 free blogging platforms की सूची बनाई है जो आपको यह पता लगाने में मदद करेगा कि कौन सा आपके लिए सबसे अच्छा है.

#1. WordPress.com

दुनिया का सबसे Popular blogging platform, Free और Premium प्लेटफ़ॉर्म है और मार्केट में वर्डप्रेस के दो प्लेटफॉर्म्स WordPress.com और WordPress.org उपलब्ध है.

हम Free WordPress.com की बात करेंगे, यदि आप WordPress.com vs WordPress.org पूरा विस्तार से अंतर जानना चाहते है तो इस बारे में ऑलरेडी लेख पब्लिश है.

आप WordPress.com प्लेटफार्म चुनते है तो Free domain name, Maintenance, Free blogging themes, 3GB storage आदि जैसे फीचर्स मिलती है. यदि आपके पास बजेट है तो WordPress.com पर Premium plans भी खरीद सकते है.

अगर आप एक Free WordPress.com यूज़ करना चाहते है तो सबसे पहले अपना मुफ़्त खाता सेटअप करने की आवश्यकता होगी वो भी बिलकुल आसान है.

आप पूरी तरह से मुक्त वर्शन का उपयोग करना चुनते हैं तो आपका साइट URL इस तरह दिखाई देगा; yourdomain.wordpress.com यह आपके ब्रांड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और अपना डोमेन नाम चुनते समय काफी विचार करना चाहिए.

एक बार जब अपना Blog बना कर आप उसे चलाना शुरू करने के बाद, आप ट्रैफ़िक बनाना शुरू कर सकते हैं. यदि आपका कोई व्यावसायिक इरादा है या आप अपने ब्लॉग के साथ पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप स्वयं होस्ट किए गए WordPress.org समाधान आप के लिए बेस्ट है और सबसे अच्छी बात वर्डप्रेस के दोनों प्लेटफॉर्म्स में से वर्डप्रेस.ओआरजी सस्ता रहेगा.

#2. Blogger.com

ब्लॉगर Google द्वारा एक मुफ्त ब्लॉगिंग मंच है और यह बेहद लोकप्रिय है इस Free platform पर लाखों ब्लॉग चलते हैं और Blogger.com एक सिंपल डिज़ाइन के साथ सेटअप करना आसान, लिमिटेड थीम्स, डोमेन और स्टोरेज जैसी फीचर्स मिलती है.

इस मुफ्त मंच पर Blog बनाने के लिए आपको Gmail id से Login करके Blogger.com पर कदम रख सकते है. एक बार जब आप अपना Free account setup करने के बाद आप अपने ब्लॉग की Design करने के लिए आगे काम कर सकते हैं और कुछ घंटों के भीतर, अपनी पहली Post published करने में सक्षम तक पहोच जाओंगे.

अगर आप एक लैंडिंग पेज वाली प्रोफेशनल साइट, शॉपिंग साइट के लिए Blogger.com चुनते है तो सही प्लेटफार्म नहीं बस अपने विचार को व्यक्त करने लिए, पैसे कमाने के लिए और ब्लॉगिंग करियर का अनुभव लेने के लिए एक शानदार Free platform है.

#3. Wix.com

आमतौर पर Wix को एक वेबसाइट बिल्डर के रूप में माना जाता है और इसमें Premium features हैं जिन्हें आप मासिक आधार पर खरीद सकते हैं.

इसमें एक मुफ्त ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म भी है इस फ्री लिमिटेड फीचर के साथ आप Free blogging career भी शुरू कर सकते है.

Wix के साथ अपने ब्लॉग के रंगरूप को सेट करने के लिए कई तरह के ब्लॉग टेम्प्लेट में से एक को चुन सकते हैं, विक्स प्रभावशाली लेआउट छोटे व्यवसायों, रेस्तरां, स्टोर और संगीतकारों और फोटोग्राफरों जैसे कलाकारों के लिए डिज़ाइन किया गया है, आपको लैंडिंग पेज वाली प्रोफेशन थीम आपको बहुत पसंद है तो ये Wix free platform चुन सकते है.

Wix प्लेफॉर्म पर free के साथ Premium plans भी उपलब्ध है. इसमें कुछ फायदे हैं, जिसमें आपका खुद का डोमेन नाम कनेक्ट करना और विज्ञापन निकालना आदि जैसे कई सारे फीचर्स है. अगर आप एक Free blogging journey चुनते है तो आपको Free में अकाउंट बना कर Wix.com डैशबोर्ड में प्रवेश कर सकते है.

#4. Weebly.com

ये एक फ्री और पेड वर्शन में उपलब्ध वेबसाइट बिल्डर है, Weebly.com अपनी वेबसाइट को शुरू करने और विकसित करने के लिए आवश्यक सभी चीजें प्रदान करता है.

यह उन समाधानों के विपरीत है जहां आप अपनी Website के सभी चीजों को अलग से खरीदते हैं, इंस्टॉल करते हैं और प्रबंधित करते हैं.

ये प्लेफॉर्म WordPress.com और Wix.com की तरह ही है. बस, प्लान्स में बदलाव है और फीचर्स की मामूली डिफरेंट है. आप अपने Blogging career के लिए इस नि: शुल्क मंच को चुन सकते है.

#5. Tumblr.com

Tumblr पर ब्लॉगिंग शुरू करने के सबसे आसान तरीकों में से एक है. लेकिन, विकल्प काफी सीमित हैं जो आपको तुरंत Blogging start करने की अनुमति देता है.

ये Platform network setup करने के कारण यह वास्तव में ट्विटर और वर्डप्रेस का मिश्रण है. आप नए ब्लॉग या वेबसाइट की ट्राफिक जनरेट कर सकते है और ब्लॉगिंग भी कर सकते है. आमतौर पर Tumblr.com एक माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म माना जाता है.

जिस वजह से लाखो लोग जुड़ते है, इनमे से कुछ लोग दरअसल PNB और Traffics के लिए जुड़ते है, यदि आप एक Blogging career start करना चाहते है तो फ्री अकाउंट बना कर अपने विचार या विडिओ पोस्ट पब्लिश करके दुनिया के सामे रख सकते है.

लेकिन, आप Alternative ads लगा कर पैसे कमा नहीं सकते, बस आप शुरुआत एक Fun, Traffic, PNB और Affiliate marketing के लिए यूज़ कर सकते है.

तो ये था 5 Best free blogging platforms और सभी प्लेटफ़ॉर्म देखें और तय करें कि कौन सा मेरे लिए सबसे अच्छा है. मुझे नहीं लगता की अब ज्यादा विचार पर लगे रहेंगे की कौन सही और आसन है, जो सही और पॉपुलर था वो इस लेखने आपको Top 5 free blogging platforms की सूचि बता दी, अब मुझे पूरी आशा है की आपको मुफ्त ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनने में कोई संका नहीं रही होंगी.

अगर आपके मनमें कोई सवाल है तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताये.

Add Comment